BPSC 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट जारी, दो अभ्यर्थियों को किया बैन, जानें पूरा मामला

Bihar BPSC 69th PT Result 2023: बीपीएससी 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
BPSC 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट जारी
नई दिल्ली:

BPSC 69th preliminary marks: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है. आयोग ने 10 नवंबर को बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट घोषित करने के बाद उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in/Results/Marks.asp के माध्यम से अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. बीपीएससी 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. वहीं बीपीएससी ने मधुबनी की संध्या कुमारी और गोपालगंज के मोहम्मद अनीस अहमद को तीन साल के लिए बैन कर दिया है. दोनों को परीक्षा में एक-दूसरे को सहयोग करते पकड़ा गया था. 

BPSC 69th Prelims Marks 2023 Direct link 

मेन एग्जाम के लिए 4 हजार सफल

बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया गया था. यह परीक्षा राज्य के 31 जिलों के 488 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 2 लाख 70 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 4,037 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में विभिन्न पदों और सेवाओं के लिए सफल हुए हैं. इस परीक्षा में अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 91.67, महिलाओं के लिए 84, ईडब्ल्यूएस के लिए 86.67, एससी के लिए 75, एसटी के लिए 79.33 और बीसी के लिए 88.67 है.

BPSC TRE परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की लग गई लॉटरी, सैलरी मिलेगी शानदार, 50 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक परीक्षा का रिजल्ट

इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) परीक्षा में 33 अभ्यर्थी सफल हुए, जिसमें अनारक्षित के लिए 102.67, महिलाओं के लिए 91.67 और एससी के लिए 83.33 कटऑफ रहा. इसके अलावा, 1,120 उम्मीदवार फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रिटेव और समकक्ष पदों के लिए मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं. इस श्रेणी में कटऑफ अनारक्षित के लिए 85.67, महिलाओं के लिए 80, ईडब्ल्यूएस के लिए 80, एससी के लिए 67.67, एसटी के लिए 61.33 और बीसी के लिए 80.67 रहा है.

Advertisement

बाल विकास परियोजना अधिकारी रिजल्ट

बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए हैं, जिसमें 109 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इस श्रेणी में कटऑफ सामान्य के लिए 102.67, महिला के लिए 99.33, ईडब्ल्यूएस के लिए 99.67 और बीसी के लिए 101.33 है. बता दें कि इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होनी है.

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई 

बीपीएससी 69वीं पीटी की मार्कशीट ऐसे करें चेक (How to check BPSC 69th Prelims Marks-Sheet 2023)

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर मार्कशीट टैब पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. 

  • ऐसे करने के साथ ही बीपीएससी 69वीं पीटी की मार्कशीट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी. 

  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article