BPSC 69th प्री-एडमिट कार्ड 2023 रिलीज डेट का ऐलान, आयोग ने जारी किया नोटिस 

BPSC 69th Prelims Exam: बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 शुक्रवार, 15 सितंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं इससे पहले उन्हें ये काम करना होगा...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
BPSC 69th प्री-एडमिट कार्ड 2023 रिलीज डेट का ऐलान
नई दिल्ली:

BPSC 69th Prelims Admit Card 2023: बीपीएससी 69वीं प्री-एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म. बिहाल लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुआ बताया कि बीपीएससी 69वीं प्री एडमिट कार्ड शुक्रवार, 15 सितंबर को जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन राज्य के जिला मुख्यालयों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी. 

BPSC 69th: आयोग ने जारी किया नोटिस

डाउनलोड करने से पहले करें ये काम

आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि बीपीएससी सीसीई 69वीं प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25 केबी जेपीजी फॉर्मेट) अपने डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद पेज के लोड हो जाने के बाद प्रिंट के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. 

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

परीक्षा केंद्र का नाम

ई-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा. इससे उम्मीदवार के केंद्र कोड और जिला का नाम दर्ज होगा. वहीं एग्जाम सिटी की डिटेल उम्मीदवारों को 26 सितंबर को दी जाएगी.  

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

बीपीएससी 69वीं परीक्षा

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11.05 बजे तक रिपोर्ट करना होगा, ताकि उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकॉग्नाइजेशन हो सके.

BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन, नोटिस पढ़ें

Advertisement

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC 69th Prelims Admit Card 2023 

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • एडमिट कार्ड चेक कर इसे डाउनलोड कर लें. 

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer