BPSC 69वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 475 पदों पर रिक्तियां

BPSC 69th Main Exam 2023: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए 6 दिसंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.  

Advertisement
Read Time: 6 mins
BPSC 69वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

BPSC 69th Main Registration 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज, 27 नवंबर से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अप्लाई करें. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए 6 दिसंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल की बात करें तो बीपीएससी 69वीं मेन एप्लीकेशन एडिट विंडो 8 दिसंबर तक खुलेगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 475 पदों को भरा जाएगा. 

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों को बीपीएससी 69वीं आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.

Advertisement

Sarkari Naukri: इस राज्य में बंपर सरकारी नौकरी का मौका, 2712 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक 

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 6 अक्टूबर को जारी की गई थी. इसके बाद 28 अक्टूबर को आयोग ने फाइनल आंसर-की जारी की थी. बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 11 नवंबर, 2023 को घोषित किए गए थे. 

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू 

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें |  How to apply For BPSC 69th Main Exam 2023 

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और खाते में लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi ने कहा- हर सांसद सदन में देश सेवा के लिए: Kiren Rijiju
Topics mentioned in this article