BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड कल जारी होगा, मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव

BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जारी होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड कल जारी होगा, मार्किंग स्कीम में हुआ बदलाव
नई दिल्ली:

BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 28 जनवरी 2023 को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्यरी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड bpsc.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं खबर है कि बीपीएससी ने पदों की संख्या बढ़ा दी है. आयोग ने 43 पदों की संख्या बढ़ाई है, इसके बाद बीपीएससी 68वीं परीक्षा के जरिए अब कुल 324 पदों को भरा जाना है. 

RSMSSB CET 2023 Admit Card: राजस्थान सीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट, ड्रेस कोड और एग्जाम पैटर्न जानिए

बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाना है. यह परीक्षा 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023: आज होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बच्चों से होंगे रूबरू

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बीपीएससी ने 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलेंगे वहीं प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

CLAT 2023: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट consortiumofnlus.ac.in पर जारी

Advertisement

BPSC 68th Prelims Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

5.एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी