BPSC 67th PT Exam Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइटों bpsc.bih.nic.in, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किए हैं. बीपीएससी 67वीं प्रीलिमियरी एग्जाम 2022 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की साइट से अपना एडमिट कार्ड (BPSC 67th admit card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. लॉगिन क्रेडेंशियल उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्त हुआ होगा.
बीपीएससी परीक्षा और परीक्षा का पैटर्न
बीपीएससी 67वीं प्रीलिमियरी एग्जाम 2022 का आयोजन इसी महीने के आखिरी में यानी 30 सितंबर 2022 को किया जाना है. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट देना होगा.
बिहार राज्य सरकार ने लगभग 807 पदों को भरने के लिए बीपीएससी भर्ती 2022 का आयोजन किया है. इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है.
BPSC 67th Admit Card 2022 Released: कैसे करें डाउनलोड जानें
1.सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.इसके बाद नोटिफिकेशन बार को चेक करें और एडमिट कार्ड टैब पर टैप करें.
3.अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरें, जैसे आईडी और पासवर्ड और फिर साइन इन करें.
4. 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के विवरण और निर्देशों से युक्त एक हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब बीपीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालें.