BPSC 67th Prelims Admit Card: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा

BPSC 67th Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने  बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

BPSC 67th Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission) ने  बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (67th BPSC Prelims Exam Admit Card) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. उम्मीदवार अपना यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं. 67वीं बीपीएससी परीक्षा 8 मई 2022 को दोपहर 12 बजे  से 2 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 8 मई, 2022 को राज्य के 38 जिलों के 1,083 परीक्षा केंद्रों पर होगी. 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 726 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, बिहार पुलिस सर्विस, रेवेन्यू सर्विस और बिहार एजुकेशन सर्विस जैसे पद शामिल हैं. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बीपीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा पहले जनवरी में प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर 8 मई कर दिया गया है. 

BPSC 67th Prelims Admit Card: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1.सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in.पर जाएं.

2. होमपेज पर बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.एडमिट कार्ड अगले टैब पर प्रदर्शित होगा.

5.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें. 

Featured Video Of The Day
Priyanka के बाद Ramesh Bidhuri के Delhi CM Atishi पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाई सियासत