BPSC 67th Mains Result 2023: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 2104 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण

BPSC 67th Mains Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में आयोग ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
BPSC 67th मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 2104 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण
नई दिल्ली:

BPSC 67th Mains Result 2023 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने अपनी साइट पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं. बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में कुल 2104 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी 67वीं परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में हुई थी परीक्षा. BPSC 67th Mains Result 2023 Declared: डायरेक्ट लिंक

Advertisement

BPSC ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट बढ़ाई, शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब 14 सितंबर तक करा सकेंगे वेरिफिकेशन, नोटिस पढ़ें 

2 हजार से अधिक उम्मीदवार पास

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में इस साल कुल 2104 उम्मीदवार पास हुए हैं. अनारक्षित श्रेणी के कुल 888, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 203, अनुसूचित जाति (एसटी) के 301, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 20 और ओबीसी श्रेणी के 352 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए 1052 पदों को भरा जाना है. वहीं दिव्यांगता के आधार पर होरिजेंटल रिजर्वेशन पेयेबल के प्रावधान के तहत 25 दृष्टि दिव्यांगों को अतिरिक्त रूप से सफल घोषित किया है.

Advertisement

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

अक्टूबर-नवंबर में होगा इंटरव्यू 

बीपीएससी 67वीं इंटरव्यू का आयोजन अक्टूबर-नवंबर माह में किया जा सकता है. हालांकि बीपीएससी द्वारा इन तारीखों को ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. संभावना है कि आयोग जल्द ही इन तारीखों की घोषणा करेगा.

Advertisement

दिसंबर में हुई परीक्षा

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30-31 दिसंबर 2022 और 7 दिसंबर 2023 को किया गया था. यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा में लगभग 11 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

Advertisement

Bihar Police Constable Admit Card 2023: सीएसबीसी ने एडमिट कार्ड के साथ जारी किए एग्जाम इंस्ट्रक्शन, सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती

Advertisement

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें  | How to check BPSC 67th Main Exam Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर बीपीएससी 67वीं मुख्य रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.

  • उम्मीदवार इसमें Ctrl+F से अपना रोल नंबर चेक करें.

  • उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए बीपीएससी रिजल्ट डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha-Rajya Sabha अध्यक्ष ने दी T20 में Team India को जीत की बधाई
Topics mentioned in this article