BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा 

 बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज से बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज से बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जिन योग्य उम्मीदवारों ने 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियरी प्रीलिम्स रिजल्ट के अनुसार, कुल 1675 उम्मीदवार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं. मालूम हो कि आयोग द्वारा एक दिन पहले यानी बुधवार को बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस का नोटिफिकेशन जारी किया था. बिहार ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2023 है.

BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: नोटिफिकेशन 

BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: परीक्षा तिथि

आयोग द्वारा जारी किए शेड्यूल के मुताबिक बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले महीने किया जाएगा. बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस एग्जाम 25 नवंबर से शुरू होगा, जो 29 नवंबर 2023 तक चलेगा. 

BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023, आयोग ने कर ली तैयारी, पहले हायर सेकेंडरी का फिर सेकेंडरी शिक्षक का परिणाम होगा जारी

Advertisement

बीपीएससी ज्यूडिशियल भर्ती 2023 परीक्षा के जरिए राज्य में सिविल जज के कुल 154 पदों को भरा जाएगा. सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए  एलएलबी डिग्री के साथ वकील के तौर पर सात साल का अनुभव होना जरूरी है. 

Advertisement

BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: आवेदन शुल्क

बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस एग्जाम 2023 के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला वर्ग के उम्मीदवारों और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. 

Advertisement

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें 

Advertisement

BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: चयन प्रक्रिया 

बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के तीन चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा और अंतिम चरण पर्सनैलिटी टेस्ट का होता है. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है. मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता