BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट पर लेटेस्ट, आयोग ने जारी किया कोरिजेंडम, इसमें किया सुधार

BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक दिन पहले ही 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किया है. सफल उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है. आज आयोग ने कोरिजेंडम जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट पर लेटेस्ट
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result Corrigendum: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमिनरी कॉम्पिटेटिव परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर वेबसाइट पर मौजूद है. वहीं आज, 27 सितंबर को बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में कोरिजेंडम यानी शुद्धि पत्र जारी किया है. यह शुद्धि पत्र 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट के संबंध में है. शुद्धि पत्र में आयोग ने कहा कि परीक्षाफल के पारा- 2 की दूसरी पंक्ति में टंकण भूलवश 'मुख्य लिखित परीक्षा हेतु' के स्थान पर 'साक्षात्कार हेतु' अंकित हो गया है, इसे 'मुख्य लिखित परीक्षा हेतु' पढ़ा जाए. BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result Corrigendum: लिंक

BPSC ने स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण सूचना

बीपीएससी  32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को पटना स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में 17819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. 

Advertisement

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

Advertisement

चेयरमैन ने दी बधाई

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमिनरी कॉम्पिटेटिव परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, '32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा और 67वीं मुख्य परीक्षा के उम्मीदवार 27.09.23 से अपनी अमूल्यांकित ओएमआर शीट/मुख्य प्रतियां डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही टीआरई अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

UPSC NDA, NA 2 Result 2023: यूपीएससी एडीए, एनए 2 परीक्षा में क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?