BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result Corrigendum: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमिनरी कॉम्पिटेटिव परीक्षा का परिणाम जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर वेबसाइट पर मौजूद है. वहीं आज, 27 सितंबर को बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में कोरिजेंडम यानी शुद्धि पत्र जारी किया है. यह शुद्धि पत्र 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट के संबंध में है. शुद्धि पत्र में आयोग ने कहा कि परीक्षाफल के पारा- 2 की दूसरी पंक्ति में टंकण भूलवश 'मुख्य लिखित परीक्षा हेतु' के स्थान पर 'साक्षात्कार हेतु' अंकित हो गया है, इसे 'मुख्य लिखित परीक्षा हेतु' पढ़ा जाए. BPSC 32nd Judicial Service Prelims Result Corrigendum: लिंक
बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को पटना स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में 17819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
चेयरमैन ने दी बधाई
बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिमिनरी कॉम्पिटेटिव परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, '32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा और 67वीं मुख्य परीक्षा के उम्मीदवार 27.09.23 से अपनी अमूल्यांकित ओएमआर शीट/मुख्य प्रतियां डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही टीआरई अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी.