BPSC 32nd बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा, इस वर्ग के लिए घटाई गई वैकेंसी, लेटेस्ट अपडेट 

बीपीएससी ने सूचित किया है कि अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत रिक्तियों की संख्या को संशोधित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC 32nd बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा, इस वर्ग के लिए घटाई गई वैकेंसी
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Bihar Judicial Services Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के संबंध में एक सूचना जारी की है. यह सूचना बीपीएससी 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के वैकेंसी के संबंध में है. बीपीएससी ने सूचित किया है कि अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत रिक्तियों की संख्या को संशोधित किया गया है. एससी उम्मीदवारों के लिए संशोधित सूची के अनुसार रिक्तियों की संख्या 28 है, पहले यह संख्या 29 थी.

BPSC Teacher Bharti 2023: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो, आपत्ति 7 सितंबर तक दर्ज कराएं, ऐसे करना होगा Apply

बीपीएससी ने कहा कि यह पटना उच्च न्यायालय के आदेश और राज्य सरकार के निर्देशों के बाद किया गया है. बेसिक रूप से, 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 155 थी, लेकिन अब, संशोधन के बाद, यह संख्या 154 हो गई है. आयोग ने कहा, 20 फरवरी की अधिसूचना की अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी.

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

बीपीएससी द्वारा 32वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन का आयोजन 4 जून को किया गया था. बीपीएस द्वारा जनरल स्टडीज और लॉ प्रोविजनल आंसर-की 13 जुलाई फिर 5 सितंबर को जारी किया गया था. वहीं बीपीएससी 32वां बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम का फाइनल आंसर-की अगस्त महीने में जारी किया था.  

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू, आज से माध्यमिक विद्यालय के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: Animation से समझिए झारखंड में सीटों का गणित | Shorts