BPSC 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2023 रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, Direct Link 

BPSC 32nd Bihar Judicial Services 2023 Result: बिहार 32वां ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BPSC 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2023 रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Bihar Judicial Services 2023 Result: बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कारण कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की जारी हुए दो दिन बीत चुके हैं, ऐसे में उम्मीद है कि बीपीएससी बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करेगा. बीपीएससी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे वेबसाइट पर लिंक के सक्रिय होने के बाद अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र, एग्जाम शेड्यूल और चयन प्रक्रिया में किया ये बदलाव

आयोग ने सोमवार को देर शाम बीपीएससी बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्री परीक्षा का आंसर-की जारी किया था.आंसर-की जनरल स्टडीज और लॉ के ए, बी, सी और डी सबी बुकलेट सीरीज के लिए जारी किया है. आयोग ने इस संबंध में आवश्यक सूचना भी जारी की है. 

Advertisement

UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स

आयोग ने 4 जून 2023 को आयोजित बिहार 32वीं न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की अस्थायी आंसर-की 13 जुलाई को जारी किया था. आंसर-की जनरल स्टडीज और लॉ के लिए जारी किया गया था. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

बीपीएससी बिहार 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check BPSC Bihar 32nd Judicial Service Preliminary Competitive Exam Result 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारि वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर 32nd Bihar Judicial Services (Preliminary) Competitive Examination. (Advt. No. 23/2023)" रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें. 

  • भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट निकालें.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर