Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है, बिहार में बंपर सरकारी नौकरी (Bihar Sarkari Naukri) नौकरियां निकलने वाली है. बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती कल से यानी 18 मार्च शुरू होने वाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए कुल 19838 पदों को भरा जाएगा. इनमें महिला उम्मीदवारों के लिए 6717 पद आरक्षित होंगे.
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन?
बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. संबंधित विषय में ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
अप्लाई करने वाले पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 साल होनी चाहिए. अप्लाई करने वाली पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती के लिए सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों के हर महीने 21700 रुपये से 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
सलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. इसके बाद फाइनल सलेक्शन होगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.