बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थगित की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, 23 जनवरी को होना था एग्जाम

नोटिफिकेशन के अनुसार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 के दिन किया जाना था. लेकिन इस परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की गई स्थगित
नई दिल्ली:

BPSC 67th Prelims Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से एक अधिसूचना जारी करते हुए 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से कल ये अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया जाता है. नोटिफिकेशन के अनुसार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 के दिन किया जाना था. लेकिन इस परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जाता है. परीक्षा आयोजन की नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जैसे ही 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की नई तिथि को तय कर लिया जाएगा. उसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दे दी जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जानी वाली 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

बीपीएससी द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाती है. बीपीएससी की 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 726 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया इसी साल सितंबर महीने में शुरू हुई थी. जो कि 19 नवंबर तक चली थी. जबकि 23 जनवरी को ये परीक्षा होने वाली थी. 

Advertisement

ये है चयन प्रक्रिया

बीपीएससी की 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कई स्तर में होता है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाता है. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देना का मौका मिलेगा. वहीं जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास होते हैं, उनका व्यक्तित्व परीक्षण होता है. व्यक्तित्व परीक्षण और मुख्य परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rawalpindi के Bunker में छिपे Pakistan के Army Chief Asim Munir, India के आगे चूहा बना PAK का शेर!