बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख, जानें किस दिन होगा एग्जाम

BPSC MIV Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया जाएगा और परीक्षा दो दिन होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एमवीआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 और 6 मार्च, 2022 को होगा
नई दिल्ली:

BPSC MIV Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC MIV 2020) के लिए आवेदन किया था. वो लंबे समय से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे. बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया जाएगा और परीक्षा दो दिन होगी.

मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा कब है (Motor Vehicle Inspector Recruitment Exam Date) 

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 और 6 मार्च, 2022 को किया जाना है. ये लिखित परीक्षा (BPSC MIV 2020 Exam Pattern) होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, ऑटोमोबाइल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा 300 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा. गलत उत्तरों देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास करेंगे. उन्हें अगले राउंड जो कि साक्षात्कार है. उसके लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म, इस लिंक पर जाकर भरें

Advertisement

एमवीआई भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मई, 2020 को शुरू की गई थी. जो कि 17 सितंबर, 2020 तक चली थी. अब इस परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. वहीं परीक्षा के प्रवेश पत्र मार्च, 2022 के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement

एमवीआई भर्ती परीक्षा का समय और परीक्षा के ए़डमिट कार्ड को जारी करने से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसलिए आप समय-समय पर वेबसाइट को देखते रहे.

Advertisement

बता दें कि मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) भर्ती परीक्षा के तहत बिहार लोक सेवा आयोग 90 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Tamil Nadu दौरा आज, देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का करेंगे उद्घाटन