बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, कृषि विभाग से लेकर प्रोफेसर के पदों पर बहाली को कैबिनेट की मंजूरी

Bihar Job Update: बिहार में कई पदों पर नौकरियां निकलने वाली हैं, नीतीश कैबिनेट की तरफ से इन्हें मंजूरी दी गई है. कृषि विभाग में सैकड़ों भर्तियों की बहाली को मंजूरी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में नौकरियां
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार सरकार की कैबिनेट ने कृषि विभाग में लगभग 694 और मत्स्य विभाग में 200 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है
  • वन और पर्यावरण से जुड़े मामलों की सलाह देने के लिए एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी को संविदा पर रखा जाएगा.
  • राजकीय पॉलिटेक्निक बगहा में 106 नए शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की मंजूरी कैबिनेट ने दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bihar Job Update: बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट ने कई विभागों में भर्ती को लेकर स्वीकृति दी है. जिसमें बताया गया है कि बिहार कृषि विभाग में करीब 694 पदों पर बहाली की जाएगी, वहीं डेयरी मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में 200 पदों की स्वीकृति दी गई है. बिहार के इन तमाम विभागों में लंबे समय से बहाली का इंतजार किया जा रहा था, जिसके बाद अब कैबिनेट की तरफ से इसे हरी झंडी दी गई है. 

कैबिनेट में लिए गए ये फैसले

नीतीश कैबिनेट की बैठक में भर्ती बहाली के अलावा बाकी भी कई तरह के फैसले लिए गए हैं. जिनमें 314 करोड़ की लागत से मुंबई में बिहार भवन बनाने की भी बात सामने आई है. साथ ही शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय में नौ पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है. इसके अलावा झारखंड के साथ सोन नदी के जल बंटवारे को लेकर एमओयू के लिए स्वीकृति मिली है. 7.75 मिलियन एकड़ फीट जल में से 5.75 मिलियन एकड़ फीट बिहार को और 2 मिलियन एकड़ फीट झारखंड को मिलेगा. 

कहां होगी कितनी भर्ती?

कैबिनेट बैठक में पटना हाई कोर्ट की स्थापना में मानदेय और संविदा के आधार पर चार विधि सहायक के पद की मंजूरी और पहले से मौजूद 45 विधि लिपिकों का पद नाम विधि सहायक किया गया है. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक बगहा के लिए 45 शैक्षणिक पद, जिसमें एक प्रिंसिपल, पांच विभाग अध्यक्ष और प्रोफेसर 39, इसके साथ ही गैर शैक्षणिक 61 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इस तरह कुल 106 नए पदों को मंजूरी दी गई है. 

नीतीश कैबिनेट ने फैसला लिया कि गया में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) को बिना रुकावट और अच्छी गुणवत्ता की बिजली देने के लिए 220 केवी की बिजली लाइन बनाई जाएगी. यह लाइन चंदौती ग्रिड से IMC, गया तक जाएगी. इसके लिए सरकार ने 33 करोड़ 29 लाख रुपये की नई योजना को मंजूरी दी है. इसके अलावा बताया गया है कि विभागीय परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने के लिए वन और पर्यावरण से जुड़े मामलों की सलाह देने के लिए एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी को संविदा पर रखा जाएगा. 

मत्स्य निदेशालय में कार्यालय परिचारी के कुल 200 पदों को नए नियमों के अनुसार दफ्तर-वार चिन्हित और पुनर्गठित करने की मंजूरी दी गई है. पीएम श्री योजना के तहत बिहार के कल 779 माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए 14 अब 85 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति दी गई है.

Featured Video Of The Day
BMC Polls का महारथी कौन? ठाकरे बंधुओं का मराठा कार्ड या BJP-शिंदे की चलेगी, प्रचार आज थमेगा
Topics mentioned in this article