Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में होमगार्ड के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च यानी से आज से शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक एक्टिव हो चुका है. आवेदन करने की आखिरी तारीख  16 अप्रैल 2025 है. इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती में अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. बाहर कि जिले वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं. 

महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित

वैकेंसी के जरिए 15000 पदों को भरा जाएगा. इसमें विभाग ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटों को आरक्षित किया गया है. थर्ड जेंडर को भी इस बहाली में अवसर दिया जाएगा. टोटल वैकेंसी में महिलाओं के आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं. कुल 15000 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

Bihar Home Guard Vacancy 2025 अप्लाई लिंक 

सलेक्शन प्रोसेस

बिहार होमगार्ड की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. सलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Eligibility (योग्यता)

जो उम्मीदवारों के पास 12वीं पास हैं वे आवेदन कर सकते हैं. 1 जनवरी तक उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो.आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी.

Advertisement

किस जिले में कितने पद

पटना 1479

नालंदा 812

भोजपुर 511

रोहतास 559

बक्सर 312

कैमूर/भभुआ 241

गया 909

नवादा 361

बेतिया 311

दरभंगा 741

समस्तीपुर 731

मधुबनी 607

पूर्णियां 280

कटिहार 484

अररिया 122

किशनगंज 280

सहरसा 74

मोतिहारी 474

भागलपुर 666

बॉका 294

नवगछिया 0

मुंगेर 171

जमुई 257

लखीसराय 123

शेखपुरा 192

खगड़िया 111

सुपौल 144

मधेपुरा 193

जहानाबाज 317

औरंगाबाद 217

मुजफ्फरनगर 296

सीतामढी 439

शिवहरी 78

छपरा 690

सिवान 231

गोपालगंज 395

बेगूसराय 422

ये भी पढ़ें-NDTV Yuva Conclave: करियर और पैशन साथ-साथ चल सकते हैं? Acharya Prashant से जानिए कैसे करें प्लान

Advertisement
Featured Video Of The Day
CAG Report में Delhi की Air को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, कितनी दम घोंटू दिल्ली की हवा | City Centre