Nitish Kumar Give Appointment Letters to 6,837 Candidates: बिहार में बीते कुछ सालों से सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) की बारिश हो रही है. राज्य में शिक्षकों, प्रिंसिपल, इंजीनियर की लगातार भर्ती हो रही है. सरकार का दावा है कि 12 लाख नौकरी की घोषणा के तहत अब तक 9 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. वहीं मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 6,341 जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) सहित 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री ने एक समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6,341 जूनियर इंजीनियर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 496 इंस्ट्रक्टरों (Instructors) सहित कुल 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Ministers Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) भी उपस्थित रहे.
सरकार ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के 12 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा के तहत अब तक नौ लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उन्होंने बताया कि आज पथ निर्माण विभाग में भी 530 जूनियर इंजीनियर को नियुक्ति पत्र दिया गया. यह शुरुआत है, बिहार के बच्चों को रोजगार भी मिलेगा, स्वरोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि यह एनडीए सरकार की गारंटी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार और स्वरोजगार के लिए विकसित बिहार के सपने को साकार कर रहे हैं.
उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दो बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि वे तो नीतीश कुमार के समय के कार्यों को भी अपना बता रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को लेकर आएं और बताएं कितने लोगों को नौकरी दी.