UPPSC को लेकर बड़ी खबर! समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका

UPPSC RO ARO Registration 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), यूपीपीएससी आरओ और एआरओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 9 नवंबर को बंद कर देगा. बैचलर डिग्री वाले इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
यूपीपीएससी भर्ती को लेकर बड़ी खबर!
नई दिल्ली:

UPPSC RO ARO Registration 2023: यूपीपीपीएससी भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), यूपीपीएससी आरओ और एआरओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 9 नवंबर को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, वे समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  www.uppsc.up.nic.in पर जाएं और फटाफट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश सचिवालय, राजस्व परिषद और राज्य लोक सेवा आयोग में कुल 411 पदों पर की जाएंगी.

UPPSC RO/ARO परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन

UPPSC RO/ARO परीक्षा 2023 आवेदन लिंक

UPPSC RO ARO Registration 2023: आरओ और एआरओ के लिए योग्यता

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना चाहिए. उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को भी सामान्य वर्ग के तहत आवेदन करना होगा. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट है. 

Railway Bharti 2023: भारतीय रेलवे ने PGT और  PRT शिक्षकों की निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, पूरा जानकारी यहां

UPPSC RO ARO Registration 2023: मासिक वेतन

समीक्षा अधिकारी के पद पर (वेतन स्तर 8) 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर  (वेतन स्तर 7) 44,900 से 1,42,400 रुपये का वेतन मिलेगा. 

UPPSC RO ARO Registration 2023: परीक्षा शुल्क

यूपीपीएससी आरओ और एआरओ भर्ती 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं यूपी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये और दिव्यांगों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. उम्मीदवार ऑफलाइन भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

UPPSC RO ARO Registration 2023: आवेदन प्रक्रिया

आयोग समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. यूपीपीएससी आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. 

Advertisement

BPSC 69th Prelims Result 2023: बिहार पीएससी सीसीई प्रीलिम्स के नतीजे, ऐसे करें चेक

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article