भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली हैं 2,325 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

BPNL Recruitment 2021: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited, BPNL) ने 2,325 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां योजना संचार अधिकारी, योजना प्रसार अधिकारी और योजना सहायक पदों के लिए निकाली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड करने वाला है 2,325 पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

BPNL Recruitment 2021: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited, BPNL) ने 2,325 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां योजना संचार अधिकारी, योजना प्रसार अधिकारी और योजना सहायक पदों के लिए निकाली गई हैं. भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी और भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 की है.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

योजना संचार अधिकारी, योजना प्रसार अधिकारी और योजना सहायक के पदों पर ये भर्तियां की जानी हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार योजना संचार अधिकारी के 75 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जबकि योजना प्रसार अधिकारी के 375 और योजना सहायक के 1875 पदों को भरना है. इस तरह से कुल 2,325 पदों पर भर्तियां होंगी. 

आवेदन करने की प्रक्रिया

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited की अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं. वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

-वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करने का लिंक दिखेगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

-लिंक पर क्लिक करते ही एक नोटिफिकेशन खुलेगा. जिसके आखिर में आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा.

-इस लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भर दें. याद रखें की आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 तक की है. वहीं आवेदन करते हुए शुल्क भी भरना होगा.

आवेदन शुल्क 

योजना संचार अधिकारी पद के लिए जो लोग आवेदन करेंगे उन्हें  826 रुपये शुल्क के तौर पर भरने होंगे. योजना प्रसार अधिकारी पद के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये है. जबकि योजना सहायक पद के लिए शुल्क 590 रुपये का है. ये शुल्क सभी वर्गों के लोगों को भरना होगा.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10