BHEL Recruitment 2022: इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर निकली हैं भर्तियां, इस लिंक पर जाकर करें आवेदन

BHEL Recruitment 2022: इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 11 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की ओर से 36 पदों पर की जानी है भर्ती
नई दिल्ली:

BHEL Recruitment 2022: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने भर्ती से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है और 36 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जो लोग इंजीनियर और सुपरवाइजर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं. वो भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियर और सुपरवाइजर पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 11 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. इसलिए उम्मीदवार बिना वक्त खराब किए आवेदन कर दें. आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार में बताई गई है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट या सीधा इस लिकं पर जाएं. https://careers.bhel.in/bhel/jsp/. इस लिंक पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक मिल जाएगा. आवेदन लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी भरकर आप आवेदन फॉर्म को भर दें. साथ में ही 200 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2022 की है. जबकि आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट भेजने की आखिरी तारीख- 14 जनवरी 2022.

ये भी पढ़ें-  TGT PGT Vacancy 2022: दिल्ली में टीचर पदों पर निकलेंगी बंपर वैकेंसी, देखें भर्ती शेड्यूल

वैकेंसी के बारे में जानकारी

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की ओर से इंजीनियर के 10 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जबकि सुपरवाइजर के 26 पदों पर भर्ती की जानी है. इंजीनियर पद पर जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्हें हर महीने 71,040 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं सुपरवाइजर पद पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा. उन्हें हर महीने 39,670 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

इंजीनियर पद के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग में 4 साल की डिग्री होगी या  इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग में 5 साल की इंट्रीग्रेटेड मास्टर डिग्री हो. न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

सुपरवाइजर पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग प्राप्त की हो या तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया होगा. न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा