BEL ने बीई, बीटेक वालों के लिए निकाली नौकरी, प्रोजेक्ट इंजीनियर के कई पद, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

BEL Recruitment 2024 Notification: बीईएल, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटव्यू का आयोजन करने जा रहा है. बीईएल भर्ती के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई, बीटेक डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BEL ने बीई, बीटेक वालों के लिए निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

BEL Project Engineer Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बीईएल ने प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  पदों की कुल संख्या 13 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 40000 रुपये की मासिक आय दी जाएगी. बीईएल हर साल उम्मीदवारों की मासिक आय में वृद्धि करेगा. 

IBPS PO Recruitment 2024: बैंक में पीओ बनने का सुनहरा मौका, 4,455 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, Apply Now

कैसे होगा चयन 

बीईएल भर्ती 2024 की नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार पद की आवश्यकताओं के अनुसार सभी तरह से पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की ओरिजनल और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना होगा. नियत तिथि के बाद उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को समिति द्वारा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.

बीईएल भर्ती के लिए योग्यता 

प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन साइंस में चार वर्षीय बीई या बीटेक डिग्री होना चाहिए. संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए.

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी होगी 85, 920 रुपये

प्रति माह सैलरी

बीईएल भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष के दौरान 40000 रुपये, दूसरे वर्ष के दौरान 45000 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान 50000 रुपये की मासिक सैलरी दी जाएगी. 

Advertisement

इंटरव्यू की तारीख और स्थान 

बीईएल, जोधपुर, राजस्थान में वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख 28 अगस्त 2024 

जामनगर, गुजरात में वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीखः 5 सितंबर 2024 को 

बीईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

बीईएल भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 472 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

बीईएल भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन 

बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना होगा. इससे पहले उम्मीदवारों को ईमेल आईडी pkhrrect@bel.co.in पर विधिवत भरे गए प्री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन की गई कॉपी भेजकर चयन प्रक्रिया के लिए प्री-रजिस्टर करना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article