BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से मांगे आवेदन, लखनऊ में होगी पोस्टिंग

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नई भर्ती निकाली है. बीईएल ने कई तरह के कुल 22 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सीनियर फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर, फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नई भर्ती निकाली है. बीईएल ने कई तरह के कुल 22 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सीनियर फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर, फील्ड ऑपरेशन इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पदों पर की जाएंगी. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएंगी और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 02 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों को 850000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

BEL Recruitment 2024: कैसा होगा चयन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाएगा. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग लखनऊ में की जाएगी. 

BEL Recruitment 2024: उम्र सीमा

बीईएल भर्ती 2024 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

Govt Job: 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी चाहिए तो जान लें ये वैकेंसी, मौका सिर्फ 8 मार्च तक

BEL Recruitment 2024: कितना लगेगा शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये तक का भुगतान करना होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई  शुल्क नहीं देना होगा.  

Advertisement

BEL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

जिन उम्मीदवारों के पास एम.टेक/ बी.टेक/ बी.ई (इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस) या एमसीए या एम.एससी है, वे बीईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

BEL Recruitment 2024: कैसे करना होगा आवेदन 

जो उम्मीदवार बीईएल भर्ती 2024 में दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायक प्रबंधक एचआर (/ एचएलएस और एससीबी), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जलाहल्ली पोस्ट, बेंगलुरु - 560013 को जमा करना होगा. अंतिम तिथि के बाद कंपनी कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10