Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: एसबीआई को चाहिए 32 स्पेशलिस्ट ऑफिसर, योग्यता और लास्ट डेट यहां से जानें 

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SPECIALIST CADRE OFFICERS) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां रेगलुर बेसिस पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: एसबीआई को चाहिए 32 स्पेशलिस्ट ऑफिसर
नई दिल्ली:

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SPECIALIST CADRE OFFICERS) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां रेगलुर बेसिस पर की जाएंगी. एसबीआई (SBI) में स्पेशलिट कैडर ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मई 2022 से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और निर्देशों को पढ़ने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर लें. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण

एजीएम (आईटी-टेक ऑपरेशन्स):  1 पद

एजीएम (आईटी-टेक ऑपरेशन्स): 1 पद

एजीएम (आईटी-टेक ऑपरेशन्स): 1 पद

एजीएम (आईटी-टेक ऑपरेशन्स): 1 पद

मैनेजर (आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट): 2 पद

डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियर): 10 पद

डिप्टी मैनेजर (साइट इंजीनियर): 10 पद

डिप्टी मैनेजर (स्टेटिसिएन): 6 पद

आयु सीमा

मैनेजर (आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट) पद के लिए अधिकतम उम्र 38 वर्ष होनी चाहिए, वहीं डिप्टी मैनेजर के सभी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष और एजीएम के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए. 

सैलरी (Salary)

एजीएम पद पर उम्मीदवार की बेसिक सैलरी- 89890-2500/2-94890-2730/2-100350 वहीं मैनेजर पद के लिए बेसिक सैलरी-63840-1990/5-73790-2220/2-78230 और डिप्टी मैनेजर पद की बेसिक सैलरी-48170-1740/1-49910-1990/10-69810 होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए करेगा. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग नवी मुंबई या बेंग्लुरु या बड़ोदरा में की जाएगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. वहीं  एससी, एसटी और दिव्याग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन निशुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीखः 21 मई 2022 से

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीखः 12 जून 2022 तक

ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 21 मई 2022 से 12 जून 2022 तक

ये भी पढ़ेंः Govt Jobs: Ministry of Home Affairs Recruitment 2022: गृह मंत्रालय में 49 पदों पर वैकेंसी, पद के लिए कंप्यूटर नॉलेज जरूरी, अंतिम तिथि यहां से जानें

Advertisement

Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 797 पदों पर भर्ती, अधिक जानकारी यहां पर

Head Constable Posts: ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी ने हेड कॉन्सटेबल और एएसआइ के 286 पदों के लिए मांगे आवेदन 

Featured Video Of The Day
Dr. Manmohan Singh Death News: 28 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार, देखें 10 बड़े Updates