Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया में निकली है बंपर वैकेंसी, 600 से अधिक पदों के लिए आवेदन करें

Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 696 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्तियां की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gov Job: बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 696 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. बैंक ने कई तरह के पदों पर भर्तियां निकाली है, जिनके लिए योग्यता अलग-अलग है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं. आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें ः GPSSB Recruitment 2022: 3137 पदों पर निकली है सरकारी नौकरी, आवेदन कल से शुरू, जानें अंतिम तिथि

DU Recruitment 2022: हंसराज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 92 पद, ऐसे करें आवेदन

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर मौका, 78,230 रुपये मिलेगी सैलरी

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

बैंक ऑफ इंडिया 696 पदों पर भर्तियां करेगा. भर्ती के जरिए रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आइटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा 102 पदों पर संविदा आधार पर सीनियर मैनेजर (आइटी), मैनेजर आइटी, सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट्स), मैनेजर (इंड प्वाइंट सिक्यूरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर (अप्लीकेशन आर्किटेक्ट) की भर्ती की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
 

बैंक ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य वर्ग और दूसरे श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. भुगतान मास्टर क्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 26 अप्रैल 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मई 2022 तक

ऑनलाइन एग्जामिनेशन की संभावित तिथिः जल्द जारी होगी.


 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री