BOB Peon Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए निकली इस बैंक में बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Bank Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट के लिए नौकरी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 3 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 23 मई 2025 तय की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

BOB Peon vacancy 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट (प्यून या चपरासी) के लिए नौकरी निकली है. 10वीं पास कर चुके है तो आपके लिए अच्छा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया 3 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 23 मई 2025 तय की गई है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन  भरे जा रहे हैं इसलिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर  पर जाकर अप्लाई कर लें.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए करेक्शन व फीस भुगतान की आखिरी तारीख 23 मई ही है. आवेदन का प्रिंट आउट 7 जून 2025 तक ले सकते हैं.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास व स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी. 

BOB Peon vacancy 2025 Notification

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश- 83
बिहार- 23
झारखंड- 10
मध्य प्रदेश- 16
नई दिल्ली- 10
छत्तीसगढ - 12
राजस्थान 46
हिमाचल प्रदेश 03
हरियाणा 11
पंजाब 14
उत्तराखंड 10
तमिलनाडु 24
तेलंगाना 13
ओडिशा 17
केरल 19
आंध्र प्रदेश 22
महाराष्ट्र 29
असम 04
मणिपुर 01
नगालैंड 01
कर्नाटक 31
पश्चिम बंगाल 14
गुजरात 80
जम्मू एवं कश्मीर 01
चंडीगढ़ यूटी 01
गोवा 03
दादरा और नगर हवेली 01
दमन और दीव 01

Advertisement

सैलरी (समय समय पर संशोधन के अनुसार)

19500- 22160 - 26310 - 30270 - 33780 - 37815

ये भी पढ़ें-UP PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
 

Featured Video Of The Day
India Air Strike on Pakistan: कैसे, कब, कहां हुआ Operation Sindoor? कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया