Bank Jobs 2022: जनरलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों पर निकली हैं वैकेंसी, जल्द कर दें आवेदन

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जनरलिस्ट ऑफिसर्स (Generalist Officers, GO) के 500 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bank Jobs 2022: आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी तक चलने वाली है.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri In Maharashtra 2022:  बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra Recruitment 2022) की ओर से बैंक में नौकरी (Bank Jobs 2022) करने का अवसर दिया जा रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जनरलिस्ट ऑफिसर्स (Generalist Officers Jobs) के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जीओ ऑफिसर्स स्केल-II और स्केल-III के पद पर भर्ती की जानी है. इसलिए जो लोग बैंक में सरकारी नौकरी (Govt Bank Jobs 2022) की खोज में लगे हैं, वो आवेदन कर दें. 

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. यहां पर Current Vacancies का लिंक दिया गया होगा. जिसमें  RECRUITMENT OF GENERALIST OFFICERS IN SCALE II & SCALE III PROJECT 2022-23 का लिंक होगा.

Registration के लिंक पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी को भर दें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भर दें.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जनरलिस्ट ऑफिसर्स (Generalist Officers, GO) के 500 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. जिनमें से जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- II की 400 और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- III के 100 पद भरे जाने हैं. जनरल कैटेगरी के लिए 203 सीटें रखी गई हैं. ओबीसी कैटेगरी के लिए 137, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 50, एसी कैटेगरी के लिए 37 और एसटी के लिए 75 सीटे रखी गई हैं.

ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से शुरू हो गए हैं, जो कि 22 फरवरी तक चलने वाली है. जबकि बीओएम सामान्य अधिकारी परीक्षा का आयोजन मार्च 12, 2022 को किया जाना है.

इस लिंक पर जाकर देखें भर्ती नोटिफिकेशन- Bank of Maharashtra Recruitment 2022

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री