बैंक ऑफ इंडिया करने जा रहा है स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी खासी वेतन

Bank Jobs 2021: बैंक ऑफ इंडिया के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार 24, दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. जो कि 7, जनवरी 2022 तक चलने वाली है. 

Advertisement
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

Bank Jobs 2021: बैंक ऑफ इंडिया कई सारे पदों पर भर्ती करने जा रहा है. सरकारी बैक (Sarkari Bank Jobs) में नौकरी के मौके की तलाश में लगे लोगों के लिए ये एक अच्छा मौका है. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) के कुल 25 पदों पर भर्ती की जानी है. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 22 दिसंबर को जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार 24, दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. जो कि 7, जनवरी 2022 तक चलने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

आवेदन प्रक्रिया 

बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने हेतु bankofindia.co.in पर जाएं. होम पेज पर 24 दिसंबर को आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन पत्र को जमा कर दें. आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि 850 रुपये का है. हालांकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि 175 रुपये रखी गई है. ये भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Bank Jobs 2021: यूनियन बैंक ने 25 पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 7 जनवरी तक कर दें आवेदन

Advertisement

वैकेंसी की जानकारी

मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल II में स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 25 पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से 11 पद अनारक्षित हैं. 9 ओबीसी, 2-2 एससी और एसटी एवं 1 ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement

योग्यता और आयु

स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की हो. इसके अलावा कम से कम तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स या आइटी कोर्स भी किया होना चाहिए. वहीं आयु सीमा 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India