Ayush Ministry Recruitment 2021: आयुष मंत्रालय में कई सारे पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग, हाउसकीपिंग, माली और पर्यवेक्ष के पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 55 पदों पर भर्तियां की जानी हैं और केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.
इन पदों पर निकली हैं भर्ती
मल्टी टास्किंग- 32
हाउसकीपिंग- 20
माली -1
पर्यवेक्ष -1
गार्बेज कलेक्टर - 1
ये है आवेदन प्रक्रिया
आयुष मंत्रालय के अंतर्गत ये भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी बीईसीआईएल को दी गई है. becil.com पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. होमपेज पर आपको 'करियर सेक्शन' लिखा हुआ दिखेगा. इस पर क्लिक कर दें. आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक दिखेगा. जिसपर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी. आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी देनी होगी.
योग्यता
1.मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका 10वीं पास होना अनिवार्य है.
2.हाउस कीपिंग स्टाफ, माली और गार्बेज कलेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास रखी गई है.
3.सुपरवाइजर पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएट डिग्री और दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. इस भर्ती से जुड़ा हुआ नोटिफिकेशन यहां देखें - Ayush Ministry Recruitment 2021