Assam Rifles Recruitment 2023: टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के 616 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, डिटेल देखें 

Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स भर्ती अधिसूचना 2023 टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 616 रिक्तियों को भरने के लिए जारी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Assam Rifles Recruitment 2023: टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के 616 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स (Assam Rifles) के महानिदेशक कार्यालय ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2023 (Assam Rifles Technical and Tradesmen Recruitment Rally 2023) के लिए एक अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना ग्रुप बी और सी के कुल 616 पदों को भरने के लिए जारी की गई हैं. अधिसूचना के अनुसार असम राइफ्लस में तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 को शुरू होगी, जो मार्च 2023 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट- www.assamrifles.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 616 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

REET Admit Card 2023: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जारी होंगे, 48 हजार पदों के लिए परीक्षा 25 को 

कौन कर सकता है अप्लाई

असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल की छूट प्राप्त है.

चयन प्रक्रिया

Advertisement

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न होंगे. टेस्ट क्लियर करने वालों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना होगा. पीईटी में दौड़, लंबी छलांग और ऊंची छलांग शामिल होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या ट्रेड स्किल टेस्ट होगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा.

Advertisement

MPPSC SSE Exam 2022: एमपी राज्य सेवा परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे 427 पद, Apply करने की अंतिम तारीख आज

Advertisement

आवेदन शुल्क

ग्रुप बी पदों के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये जबकि ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

असम राइफल्सम में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 19 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है. 

CTET Answer Key 2022: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका कल, ऐसे करें ऑब्जेक्शन 

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 17 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 19 मार्च 2023 को 

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 19 मार्च 2023 तक 

पीईटी/ पीएसटी रैली की तारीखः 1 मई 2023 तक


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda