Police Recruitment 2023: अब इस राज्य के पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल और  सब-इंस्पेक्टर के 5000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Assam Police Recruitment 2023: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, लैब टेक्निशियन पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Police Recruitment 2023: अब इस राज्य के पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

SLPRB Assam Police Recruitment 2023: देश में सरकारी नौकरियों की कोई कमी नहीं है. मध्य प्रदेश में कांस्टेबल के 7000 हजार से ज्यादा पद भरे जा रहे हैं, वहीं असन ने भी अपने यहां बंपर वैकेंसी निकाली है. असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, लैब टेक्निशियन, सफाई कर्मचारी सहित अन्य विभिन्न पदों पर कुल 5,563 पदों पर की जानी है. असम पुलिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in से अप्लाई कर सकते हैं. 

Assam Police Recruitment 2023: डायरेक्ट लिंक

Assam Police Recruitment 2023: किन पदों पर होंगी भर्तियां 

असम पुलिस में ये भर्तियां कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर, नर्स, लैबोरेटरी टेक्निशियन, क्राफ्ट इंस्पेक्टर, ड्राइवर, कुक, ग्रेड IV स्टाफ, हवलदार और सफाई कर्मचारी के पदों पर की जाएंगी.

Railway Recruitment 2023: भारतीय रेल में अपरेंटिस भर्ती, पटियाला लोकोमोटिव फैक्टरी में 295 पद, ITI सर्टिफिकेट जरूरी 

Assam Police Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 15 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 1 नवंबर 2023 तक 

BPSC बिहार स्कूल टीचर भर्ती का रिजल्ट आज, प्राथमिक शिक्षकों का अभी करना होगा इंतजार

Assam Police Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण 

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने कुल 5,563 पदों पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां 144 रिक्तियों के साथ सब इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड ब्रांच) और 51 रिक्तियों के साथ असम कमांडो बटालियन में सब इंस्पेक्टर (सशस्त्र शाखा) के लिए हैं. इसके अतिरिक्त, असम पुलिस रेडियो संगठन (एपीआरओ) में पुलिस सब इंस्पेक्टर (संचार) के लिए सात रिक्तियां हैं. पुलिस कांस्टेबल (संचार) के लिए 204 रिक्तियां हैं. कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर) के लिए 2 पद और कांस्टेबल (मैसेंजर) के लिए 2 पद शामिल हैं. इसके अलावा, एपीआरओ में कांस्टेबल (बढ़ई) के लिए 2 पद, कांस्टेबल (अनआर्म्ड ब्रांच) और (आर्म्ड ब्रांच) के लिए 115 पद और असम कमांडो बटालियन में 164 पद, कांस्टेबल (यूबी) असम पुलिस में 1645 पद, कांस्टेबल (एबी) 2300 पद, कांस्टेबल (यूबी) इन एपीआरओ में 1 पद, असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस में 1 पद, सिविल डिफेंस डिमोन्स्ट्रेटर के लिए 12 पद, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड निदेशालय में कांस्टेबल के 2 पद, जेल विभाग में नर्स के 1 पद, जेल विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन के 2 पद, जेल विभाग में शिक्षक के 4, जेल विभाग में शिल्प प्रशिक्षक के 2, जेल विभाग में ट्रैक्टर ऑपरेटर के 1 पद, असम पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल (पुरुष) के  654 पद, असम पुलिस में नाविक (पुरुष) के 58 पद, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम के तहत कुक (एसडीआरएफ) के 10 पद, असम पुलिस में ग्रेड IV कर्मचारी के 54, असम कमांडो बटालियन में ग्रेड IV कर्मचारी के 53, डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत ग्रेड IV कर्मचारी के 35, असम पुलिस में सफाई कर्मचारी के 30, असम कमांडो बटालियन में सफाई कर्मचारी के 2, जेल विभाग के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के 2 और फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय के अंतर्गत स्वीपर के 3 पद शामिल हैं.  

Advertisement

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

Assam Police Recruitment 2023: आयु सीमा

1 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने पूरा किया कश्मीर के Amir Lone का सपना, कहा- 'मुफ्त Coaching दी जाएगी'