Sarkari Naukri in UP: इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली बंपर बहाली, ग्रुप C, D के 3932 रिक्तियों पर हो रही भर्ती

Allahabad High Court Recruitment 2022: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ग्रुप C, D के 3932 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर 2022 तक recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Allahabad High Court Recruitment 2022: इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप C, D के कुल 3932 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

Uttar Pradesh Civil Court Recruitment 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने भर्ती अधिसूचना जारी किया है, जिसके माध्यम से ग्रुप C, D के रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 1186 पदों (881 हिंदी स्टेनोग्राफर, 305 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर); जूनियर असिस्टेंट / पेड अप्रेंटिसेस के 1021; ड्राइवर ग्रेड-4 के 26; ग्रुप डी में ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली / प्यून / ऑफिस प्यून / फर्राश, चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के 1699 पदों समेत कुल 3932 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. 

DPSDAE Recruitment 2022: ग्रुप C के रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें वैकेंसी डिटेल

Allahabad High Court Recruitment 2022: तारीखें 

  • आवेदन शुरू होने की तारीख - 30 अक्टूबर 2022 
  • फॉर्म भरने की अंतिम तारीख - 13 नवंबर 2022 

Uttar Pradesh Civil Court Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप C, D के कुल 3932 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

Uttar Pradesh Civil Court Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 से 1000 रुपये तक का भुगतान करने होगा, जो कि पदों और श्रेणियों के अनुसार अलग- अलग है. 

Advertisement

Allahabad High Court Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.  

Advertisement

Allahabad High Court Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ें

Allahabad High Court Recruitment 2022: आवेदन करें 

अरशद मदनी बोले, "मदरसों को सरकारी मदद की जरूरत नहीं"

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News