Allahabad HC Exam 2021: RO/ARO/CA/APS भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, देखें शेड्यूल

जारी किए गए भर्ती परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होंगी, जो कि 7 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों की परीक्षा भर्ती की तारीखों का किया ऐलान
नई दिल्ली:

Allahabad High Court Exam 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली थीं और लाखों उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था. वहीं अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से रिव्यु ऑफिसर (RO), असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO), कंप्यूटर असिस्टेंट (CA), एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) समेत कई पदों पर निकाली गई भर्ती से जुड़ा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और जल्द ही एडमिट कार्ड को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिन लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वो लंबे समय से भर्ती परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे.

किस दिन होनी है भर्ती परीक्षा

जारी किए गए भर्ती परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होंगी, जो कि 7 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है. इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दी गई है और कई चरणों में विभिन्न पदों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. आइए जानते हैं कि किस दिन कौन सी परीक्षा होने वाली है.

1.रिव्यु ऑफिसर के पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी परीक्षा 10 और 12 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

2. असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी परीक्षा 14, 16, 18 और 20 दिसंबर 2021 को होगी.

Advertisement

3. कंप्यूटर असिस्टेंट के पद पर परीक्षा 21 दिसंबर 2021 को होने वाली है.

4. एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (इंग्लिश) के पदों पर परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2021 को किया जाएगा.

5. एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (हिंदी) के पदों पर परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर 2021 को होगा.

6. रिव्यु ऑफिसर (हिंदी) के पदों पर परीक्षा 6 जनवरी 2022 को आयोजित की जानी है.

7.  सबसे आखिरी में रिव्यु ऑफिसर (उर्दू) के पदों पर परीक्षा होनी है,जो कि 7 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जाएगा और उम्मीदवार https://testservices.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया