Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया में विस्तारा के विलय से क्या 600 कर्मचारी हो जाएंगे जॉब लेस

Air India-Vistara Merger Update: इस साल सितंबर महीने के अंत में या अक्तूबर की शुरूआत में एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर हो सकता है. इसी बीच खबर है कि एयर इंडिया और विस्तारा के विलय से दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी संकट में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Air India-Vistara Merger: 600 कर्मियों की नौकरी संकट में
नई दिल्ली:

Air India-Vistara Merger Update: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया चल रही हैं. इस साल सितंबर महीने के अंत में या अक्तूबर की शुरूआत में एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर हो सकता है. इसी बीच खबर है कि एयर इंडिया और विस्तारा के विलय से दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी संकट में है. इन कर्मचारियों को वोलंटरी सेपरेशन स्कीम दिया जा सकता है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि इन 600 कर्मचारियों में गैर उड़ान कर्मचारी शामिल हैं. पायलट या केबिन क्रू मेंबर्स की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है. इन दोनों एयरलाइन्स कंपनियों का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है. 

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

एयर इंडिया में विस्तारा के कुल कर्मचारियों की संख्या 23,000 से ज्यादा है. टाटा ग्रुप अपने एविएशन बिजनेस को ठीक करने के लिए इन दोनों एयरलाइन्स को मर्जर कर रहा है. मर्जर से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे, उसके बारे में एयर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें

Advertisement

पीटीआई ने सूत्र के हवाले से बताया कि एयरलाइन्स के विलय से 600 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा. कर्मचारियों को एयर इंडिया या टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में जॉब ऑफर किया जा सकता है, अगर उन्हें जॉब नहीं मिलती है तो स्वैच्छिक रूप से अलग होने के लिए एक स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी पिछले कुछ महीनों से कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के मूल्यांकन में लगी है.  

Advertisement

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article