AIIMS Recruitment 2022: एम्स गोरखपुर ने फैकल्टी के 108 पदों के लिए निकाली भर्ती

AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने 108 रिक्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एम्स गोरखपुर ने 108 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

AIIMS Recruitment 2022: शिक्षक के रूप में खासकर सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने रिक्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियां सीधी भर्ती के तहत संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. एम्स गोरखपुर ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवार से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑफलाइन माध्यम में करना है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in. पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन देखें और निर्धारित प्रारूप के मुताबिक आवेदन फॉर्म भरके तय पते पर भेज दें.  

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
एम्स गोरखपुर ने कुल 108 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें से 29 पदों पर प्रोफेसर, 22 पदों पर एडिशनल प्रोफेसर, 24 पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर और 33 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience)
प्रोफेसर पद के लिए डॉक्टोरेट डिग्री के बाद संबंधित विषय में 14 साल का शिक्षण या शोध का अनुभव होना चाहिए. वहीं एडिशल प्रोफेसर पद के लिए डॉक्टोरेट डिग्री के बाद संबंधित विषय में दस साल का शिक्षण या शोध का अनुभव, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए डॉक्टोरेट डिग्री के बाद शिक्षण या शोध में छह साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए डॉक्टोरेट डिग्री के बाद संबंधित विषय में शिक्षण या शोध का कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

Advertisement

जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा. 

Advertisement

आयु सीमा (Age limit)
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवार की उम्र 58 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

कैसे करें आवेदन (How To Apply)
आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इसे वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in. से डाउलोड करें. फिर ऑफलाइन आवेदन की साइंड कॉपी को सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट के साथ एम्स गोरखपुर के पते पर भेज दें. आवेदने भेजने में किसी तरह की समस्या होने पर इस ई-मेल itcellaiimsgk@gmail.com पर संपर्क करें.

Advertisement

आवेदन फॉर्म भेजना का पता (Address)

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, गोरखपुर, गोरखपुर कुनराघाट, उत्तर प्रदेश - 273008

आवेदन की अंतिम तिथिः 2 मई 2022 तक

ये भी पढ़ें ः JIPMER Recruitment 2022: जिपमर में सीनियर रेजिडेंट के 51 पदों पर मौका, चयन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली भर्ती, इंग्लिश में पढ़ना-लिखना आता हो तभी करें आवेदन

UPSC CSE Interview Schedule 2021: सिविल सेवा इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, दिन और समय की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra के Sangli पहुंचा Election Carnival, जनता की मांग, भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दें