AIIMS Nursing Officer NORCET Recruitment 2022: एम्स में करना चाहते हैं नर्स की नौकरी, तो फॉर्म भरने से पहले जान लें ये बात

AIIMS Nursing Officer NORCET Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग भर्ती (Nursing Recruitment) के लिए आवेदन पत्र जारी किया है, उम्मीदवार यहां रिक्ति, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
AIIMS Nursing Officer NORCET Recruitment 2022: एम्स में करना चाहते हैं नर्स की नौकरी, तो फॉर्म भरने से पहले जान लें ये बात

AIIMS Nursing Officer NORCET Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (AIIMS) AIIMS दिल्ली और अन्य और राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग (Tuberculosis and Respiratory Diseases) संस्थान (NITRD) में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) (NORCAT) 2022 का आयोजन कर रहा है. परीक्षा 11 सितंबर 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://norcet2022.aiimsexams.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

Employment News: SSC, JSSC, UPPSC, UPPL, BTSC और अन्य कई विभागों में Sarkari Naukri के लिए भर्ती जारी, देखें डिटेल

एम्स नॉर्सेट (AIIMS NORCET) आवेदन प्रक्रिया जारी है, आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है.

AIIMS NORCET 2022 Educational Qualification

पात्रता, सैलरी, क्वालिफिकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) में डटिल में उपलब्ध कराइ गई है. आवेदकों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

AIIMS NORCET 2022 Vacancy: इन एम्स में होगी भर्ती 

एम्स रायबरेली, एम्स गोरखपुर, एम्स पटना, एम्स नई दिल्ली, एम्स ऋषिकेश, एम्स देवघर, एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर, एम्स नागपुर, एम्स मंगलगिरि, एम्स बिलासपुर, एम्स बिबिनागरी, एम्स भुवनेश्वर, एम्स रायपुर, एम्स राजकोट, एम्स कल्याणी, एम्स विजयपुरी, एम्स गुवाहाटी, एम्स बठिंडा

AIIMS NORCET 2022 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 04 अगस्त 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 21 अगस्त 2022
  • आवेदन सुधार सुविधा - 22 और 23 अगस्त 2022
  • एम्स नॉर्सेट एग्जाम - 11 सितंबर 2022

RRB Group D CBT-1: रेलवे ने किया एग्जाम डेट जारी, जानें सेडयूल के अनुसार कब से होगी परीक्षा, जरुरी टिप्स

Advertisement

AIIMS NORCET Age Limit

  • 18-30 साल के बीच

आवेदन शुल्क:

सामान्य/ओबीसी : 3000/- रुपये 
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस: 2400/- रुपये 
पीएच: 0/- (छूट)

How to Apply For AIIMS Nursing Officer Recrutiment 2022 ?

  • एम्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.aiimsexams.ac.in/ पर जाएं.
  • 'Online Registration for the NORCET-2022 has been started' लिंक पर क्लिक करें
  • 'पंजीकरण/लॉगिन' पर जाएं
  • यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करें या यदि आपने पहले ही पंजीकरण कर लिया है, तो कृपया अपना कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र भरें
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें

TSPSC Recruitment 2022: डिविजनल अकाउंट्स ऑफिसर के 53 पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

CUET की परीक्षा स्‍थगित होने से छात्रों को हुई परेशानी, अब 12 अगस्‍त को होगी परीक्षा 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: तबाह हो चुके Gaza में वापस लौट रहे Palestinians अब कहां रहेंगे?
Topics mentioned in this article