AIIMS Bilaspur Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (BECIL) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स), बिलासपुर के कार्यालय में तैनाती के लिए 50 MTS के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र भर सकते हैं. BECIL द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संस्थान की आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदकों के पास कम से कम 1 साल तक 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में काम का अनिवार्य रूप से अनुभव होना चाहिए.
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी उम्मीदवारों को अधिकारीक वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है और कंप्यूटर चलाने में सक्षम उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
स्थानीय हिमाचली उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने इस तरह के समान अस्पताल या समान क्षमता वाले अस्पताल में काम किया है या काम कर रहे हैं. बढ़ई और बिजली के काम को जानने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2022 है.