Agniveer Bharti 2025: इस दिन से शुरू होने वाली है अग्निवीरों की भर्तियां, इस बार दो पदों के लिए मांगे आवेदन

Agniveer Bharti 2025: अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च में शुरू होने जा रही है. इस बार उम्मीदवार आवेदन करते समय दो पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस दिन से शुरू होने वाली है अग्निवीरों की भर्तियां
नई दिल्ली:

Agniveer Bharti 2025  Date: अग्निपथ योजना के तहत अग्नीवीरों की भर्ती हर साल की जाती है. इस साल ये भर्तियां मार्च से शुरू होने की बात कही जा रही है. अग्निवीर रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू होने की संभावना है. लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जा सकती है. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह में रैली होगी. इस बार अग्निवीरों के लिए फॉर्म में बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवारों के पास दो पोस्ट पर आवेदन करने का ऑप्शन होगा.

एक ही पोस्ट पर बढ़ जाता है कंप्टिशन

आईआईटी और मैथ से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल ट्रेड का भी ऑप्शन है. सेना में अग्निवीर भर्ती के जरिए चार पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इसमें ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास ऑफिस असिस्टेंट या स्कोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल और अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित की जाएंगे. 

दो पदों के लिए एक बार में ही कर सकते हैं आवेदन 

जानकारी के मुताबिक, निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों को जानकारी नहीं होती है कि उनके पास और भी कई पदों के लिए आवेदन करने का मौका है. ज्यादातर उम्मीदवार जनरल ड्यूटी पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसलिए एक ही पद के लिए ज्यादा कंपटीशन हो जाता है. जबकि अन्य पोस्ट जैसे टेक्निकल ट्रेड, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन पदों के लिए भी बेहतर साबित हो सकते हैं. इसलिए इस बार आवेदन करने के लिए दो पदों पर एप्लीकेशन मांगे गए हैं.

ट्रेडमैन और टेक्निकल पदों के लिए शानदार अवसर

इस बदलाव से उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. ज्यादा पोस्ट और आवेदन कम होने के कारण उस पोस्ट के लिए कम कंपटीशन होगा. साथ ही ट्रेडमैन और टेक्निकल पदों में नौकरी के ज्यादा मौके होंगे.

ये भी पढ़ें-PGCIL Recruitment 2024: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में निकली 115 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

वाराणसी सेना भर्ती ऑफिस में चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले शामिल हैं. डायरेक्टर ने बताया कि मेडिकल में जनरल चीजों में उम्मीदवार फेल हो जाते हैं, जैसे गर्मी में गंदगी से शरीर पर चकत्ते पड़ जाना, रैली के ठीक पहले जल्दी में नाखून काटने से उंगलियों में खून दिखने लगते हैं, खून दिखने के बाद फेल कर दिए जाते हैं. इन गलतियों से उम्मीदवारों को बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Currents Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेअर्स, एग्जाम की तैयारी के लिए रहे बिल्कुल अपडेट
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या भारत में Telegram पर सख्त ऐक्शन का वक्त आ गया है? Expert ने क्या बताया?