AFCAT 2025: युवाओं के लिए एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 300 से ज्यादा पद, सैलरी होगी शानदार 

AFCAT 2025: अगर आप भी सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि वायुसेना ने AFCAT 01/2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.  ये भर्तियां वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AFCAT 2025: युवाओं के लिए एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

AFCAT 2025 Application: लाखों युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं. अगर आप भी सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि वायुसेना ने AFCAT 01/2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये भर्तियां वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए की जाएगी. एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भी फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती होगी.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए 336 ऑफिसर्स की भर्ती होनी है. 

BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link

AFCAT 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन आउटः 2 दिसंबर 2024 को 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 2 दिसंबर 2024 से 

  • ऑनलाइ आवेदन की अंतिम तारीखः 31 दिसंबर 2024 तक 

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 31 दिसंबर 2024 तक 

  • एएफसीएटी परीक्षा तिथिः जल्द होगी जारी 

AFCAT 2025: जरूरी योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो. लेकिन 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय होना चाहिए या बीई या बीटेक डिग्री हो. 

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स में 12वीं पास हो. इसके साथ ही चार साल का एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या मेकेनिकल इंजीनियरिंग किया हो.

ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल ब्रांच : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो. अकाउंट्स के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंक के साथ बीकॉम पास होना चाहिए. 

एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग ब्रांच) :  उम्मीदवार के पास एनसीसी एयर विंग सीनियर डिविजन सी सर्टिफिकेट हो. 

मेटोलॉजी एंट्री: न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स में बीएससी डिग्री किया हो. 

SSC Stenographer Admit Card 2024: ग्रेड सी और ग्रेड डी भर्ती के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम सिटी स्लिप जारी

AFCAT 2025: उम्र सीमा

वायुसेना में भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 साल के बीच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ नॉन टेक्निकल) के लिए 20 से 26 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एएफसीएटी भर्ती नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

Advertisement

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए उत्तर रेलवे ने निकाली भर्ती, 1679 पदों के लिए आवेदन शुरू, 15 से 24 वाले योग्य 

AFCAT 2025: आवेदन शुल्क

एयरफोर्स भर्ती 2024 के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क देना होगा. इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सियासत के बीच Pakistan वाला आतंकी कनेक्शन कैसे निकला | NDTV India