AAI Apprentices Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने भर्ती निकाली है. एएआई ने ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिस (अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत) की नियुक्ति के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एएआई भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ये भर्तियां कुल 24 पदों पर की जाएंगी. चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 15000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. और उनकी पोस्टिंग आरसीडीयू/एफआईयू/सीआरएसडी और ईएंडएम वर्कशॉप-सफदरजंग एयरपोर्ट नई दिल्ली में होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को BOAT/NATS वेब पोर्टल (ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिस) के माध्यम से एएआई - RCDU/FIU और E और M/कार्यशाला, सफदरजंग हवाई अड्डा, नई दिल्ली NATS पोर्टल पर NDLNDC000087 को सर्च कर आवेदन करना होगा.
AAI Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
एएआई भर्ती 2024 अभियान के जरिए 24 पदों को भरा जाना है, जहां ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 14 रिक्तियां और डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 10 रिक्तियां हैं.
AAI Recruitment 2024: योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री होनी चाहिए या संबंधित स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त हो. एएआई भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
AAI Recruitment 2024: मंथली सैलरी
एएआई भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 15000 रुपये प्रति माह के बीच भुगतान किया जाएगा.
ग्रेजुएट अपरेंटिस : 15000 रुपये मिलेंगे.
डिप्लोमा अपरेंटिस: 12000 रुपये मिलेंगे.
NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन
AAI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
एयरपोर्ट ऑथोरिटी अपरेंटिस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/वेरिफिकेशन ऑफ सर्टिफिकेट या टेस्टिमोनियल और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को केवल उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से साक्षात्कार/दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.