AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 27 साल वाले करें अप्लाई

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. एयरपोर्ट में नौकरी चाहने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट aai.aero से किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

AAI Jr Executive Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है. एएआई ने जूनियर एग्जिक्यूटव (Jr Executive) के 490 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां गेट 2024 स्कोर के आधार पर की जाएंगी. गेट 2024 रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया इसलिए इस भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है. एएआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 मई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

AAI Recruitment 2024: पदों की संख्या

इस भर्ती अभिुयान के जरिए जूनियर एग्जिक्यूटिव के कुल 490 पद भरे जाएंगे. जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के 3 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (सिविल) के 90 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्टिकल) के 106 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 278 पद और जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के 13 पद शामिल हैं. 

AAI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार करेगा, जिन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री या एमसीए के साथ गेट 2024 ( GATE 2024) परीक्षा में भाग लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)  वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग को पांच साल की छूट है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible 

Advertisement

AAI Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और जिन उम्मीदवारों ने एएआई से एक साल का अपरेंटिस ट्रेनिंग पूरा किया है, उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी के बाद कई सवाल | City Centre | Bengaluru