AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 110 पद, डिटेल जानें

AAI Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

AAI Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर 26 जनवरी, 2024 (रात 11.55 बजे तक) तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.एएआई भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 119 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 73 रिक्तियां जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) एनई-4 के पद के लिए, 2 पद जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय) एनई-4 के लिए, 25 सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 19 सीनियर असिस्टेंट (लेखा) के पद के लिए हैं. 

HSSC CET 2023: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, शेड्यूल के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को परीक्षा

AAI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) पद के लिए 10वीं के साथ तीन साल का मेकेनिकल या ऑटोमेबाइल या फायर में डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होनी चाहिए. वहीं सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा होनी चाहिए. वहीं सीनियर असिस्टेंट (लेखा) पद के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. बीकॉम वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. 

Advertisement

UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और इसका एग्जाम पैटर्न, पूरी जानकारी यहां

AAI Recruitment 2023: उम्र सीमा

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 20 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्राप्त है. 

Advertisement

AAI Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि महिला/एससी/एसटी/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क में छूट है. 

Advertisement

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें