AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में होने वाली है बंपर भर्ती, देखें डेट्स और नोटिफिकेशन

AAI Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार aai.aero के करियर पोर्टल पर जाकर 12 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना नीचे उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AAI Recruitment 2022: एप्लीकेशन विंडो 12 अक्टूबर को खुलेगा और उम्मीदवार 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. ऑफिशियल नोटिफिकेशन (AAI Recruitment 2022 Notification) का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.

AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम के योग्य उम्मीदवारों से जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) और सीनियर असिस्टेंट (लेखा) के पदों (AAI Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार aai.aero के करियर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन विंडो 12 अक्टूबर को खुलेगा और उम्मीदवार 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. ऑफिशियल नोटिफिकेशन (AAI Recruitment 2022 Notification) का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

SSA चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, डायरेक्ट लिंक से फटाफट भरें फॉर्म

AAI Recruitment 2022: इन रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती 

जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा): रिक्तियां - 32, वेतनमान (आईडीए) - 31,000 -3%- 92,000 रुपये 

इन पदों के लिए, उम्मीदवार जिन्होंने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और न्यूनतम 50% के साथ मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में 3 साल का नियमित डिप्लोमा किया है, आवेदन कर सकते हैं.

सीएचबी में 30 साल बाद हो रही भर्ती, भरे जाएंगे 89 पद, देखें डिटेल्स

इनके अलावा 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं (रेगुलर कोर्स) पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

उनके पास हैवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस या वैध मध्यम वाहन लाइसेंस होना चाहिए जो विज्ञापन की तारीख से कम से कम एक साल पहले 30 सितंबर, 2022 या वैध हल्के मोटर वाहन लाइसेंस विज्ञापन की तारीख से कम से कम दो साल पहले जारी किया गया हो.

Advertisement

सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): रिक्तियां - 9, वेतनमान (आईडीए) - 36,000 -3%- 1,10,000 रुपये 

इन पदों के लिए संबंधित विषय में दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार//रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक है.

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीनियर असिस्टेंट (लेखा): रिक्तियां - 6, वेतनमान (आईडीए) - 36,000 -3%- 1,10,000 रुपये 

इन पदों के लिए, अधिमानतः बीकॉम में स्नातक की डिग्री, 3 से 6 महीने के कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और संबंधित विषय में दो साल के अनुभव की आवश्यकता होती है.

Advertisement

इन पदों के लिए आयु सीमा 30 सितंबर, 2022 तक 18 से 30 वर्ष है. ऊपरी आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी.

Advertisement

AAI Recruitment 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ नीचे देखें 

AAI Recruitment 2022 by NDTV on Scribd

Advertisement

Featured Video Of The Day
Eid 2025: प्रेम और शांति के त्योहार ईद पर वो 4 मुद्दे कौन-से हैं जो ईदगाहों तक छाए रहे?