एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली हैं भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 63 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली हैं कई भर्तियां
नई दिल्ली:

AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 63 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 25 पदों पर और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 38 पदों पर ये नियुक्तियां की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें वेतन के तौर पर 15,000 से 12,000 रुपये मिलेंगे. ग्रेजुएट अप्रेंटिस को हर महीने 15,000 रुपये और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12,000 प्रति महीने का भुगतान किया जाएगा. जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (AAI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें.

आयु सीमा

अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से कम और 26 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 26 साल से अधिक आयु वाले लोग आवेदन करने के लिए योग्य नहीं हैं और उनके आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अधिक आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

योग्यता परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों, साक्षात्कार, सत्यापन और चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर चयन किया जाएगा. 

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. ये डिग्री रेगुलर कॉलेज से होनी चाहिए. इसके अलावा एआईसीटीई, जीओ, द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आपको इस लिंक पर मिल जाकर मिल जाएगी. - AAI Recruitment 2021

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article