Agnipath Scheme : सेना की नई भर्ती योजना में 'अग्निवीरों' को मिलेंगे ये 5 फायदे

केंद्र सरकार ने आज सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना लॉन्च की है. अग्निपथ’ योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर’ आर्म्ड फोर्सेस में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को मिलिट्री सर्विस का अवसर देने के लिए लाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने आज सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना लॉन्च की है. अग्निपथ’ योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर’ आर्म्ड फोर्सेस में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह योजना देश की सुरक्षा को मजबूत करने एवं हमारे युवाओं को मिलिट्री सर्विस का अवसर देने के लिए लाई गई है.

  • 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के युवा को सशस्त्र बलों - सेना, नौसेना और वायु सेना में 4 साल के लिए अग्निवीर के रूप में शामिल किया जाएगा. इस साल 46,000 से अधिक अग्निशामकों की भर्ती की जाएगी.
  • अग्निवीर को 30,000 रुपये से 40,000 रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा. उन्हें इस अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा.
  • अग्निवीरों के लिए शैक्षिक योग्यता वही होगी जो बल में नियमित पदों के लिए तय है. निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बल अग्निवीर के रूप में शामिल होने वाले कक्षा 10वीं के छात्र को कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र देने का प्रयास करेगा. 
  • 4 साल के कार्यकाल पर, लगभग 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में कम से कम 15 वर्षों की अवधि के लिए नियमित संवर्ग के रूप में नामांकित किया जाएगा.
  • अग्निशामकों को बाहर निकलने पर सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये दिए जाएंगे, जो आयकर से मुक्त होंगे. हालांकि, कोई ग्रेच्युटी या पेंशनरी लाभ नहीं होगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Dularchand Mokama Murder Case के आरोपी Anant Singh के लिए चुनाव प्रचार क्यों कर रहे Lalan Singh?