अशोक गहलोत को उनके मंत्री का जवाब: ''सचिन पॉयलट वह अभिमन्यु, जिसे चक्रव्यूह भेदना आता है''

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV को दिए गए खास इंटरव्यू में सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए, राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुडा ने करारा जवाब दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने NDTV को दिए गए खास इंटरव्यू में अपने प्रतिद्वंदी सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाला गद्दार बताया. इस पर सचिन पायलट के वफादार राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुडा (Rajendra Singh Guda) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि सचिन पॉयलट को चारों ओर से घेर लिया गया है लेकिन सचिन वह अभिमन्यु है जिसे चक्रव्यूह भेदना आता है.

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुडा ने NDTV से बातचीत में कहा कि, ''मुख्यमंत्री साहब को बताना चाहिए कि जो विधायक सचिन के साथ थे उन्हें मंत्री क्यों बनाया? जब सचिन के विधायकों ने 10 करोड़ लिए तो उन्हें मंत्री क्यों बनाया?''

उन्होंने कहा कि, ''ये जो अब सचिन को गद्दार कह रहे हैं, उन्हें यह स्टैंड पहले लेना चाहिए था. कांग्रेस आलाकमान को अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए थी. कांग्रेस आलाकमान महेश जोशी और शांति धारीवाल को क्यों नहीं निकालता?'' 

राजेंद्र सिंह गुडा ने कहा कि, ''अशोक गहलोत सोनिया गांधी की बात नहीं मानते. सचिन पायलट अभिमन्यु है, जिसे चारों ओर से घेर लिया गया है, पर सचिन पॉयलट वह अभिमन्यु है जिसे चक्रव्यूह भेदना आता है.''

Topics mentioned in this article