नीतीश के 'संन्यास' वाले बयान पर बवाल; चिदंबरम बोले- अंतिम चुनाव वाली बात "दया की याचिका" 

पूर्णिया के धमदाहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. परसों मतदान है और यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.''

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है : चिंदबरम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections 2020) के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस चुनाव को 'अंतिम चुनाव' बताया. नीतीश कुमार की इस टिप्पणी के बाद विरोधी दलों ने उन पर चुनाव में हार स्वीकार करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने गुरुवार को दावा किया कि नीतीश कुमार ने यह बात कहकर विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'अंतिम चुनाव' वाली चाल नाकामियों पर दया की याचिका है.

चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा, "जब नीतीश कुमार ने घोषणा की कि यह उनका 'अंतिम चुनाव' होगा, तो उन्होंने प्रभावी रूप से हार मान ली. 'अंतिम चुनाव' वाली चाल उनके प्रदर्शन के आधार पर समर्थन की अपील नहीं है, बल्कि उनके नाकामियों पर दया की याचिका है." उन्होंने कहा, "बिहार के लोग एक ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों दें, जो यदि चुना गया तो पहले दिन से ही सुस्त हो जाएगा?"

इससे पहले, कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मौजूदा विधानसभा चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताए जाने के बाद दावा किया कि नीतीश ने ‘रिटायरमेंट' की घोषणा करके भाजपा-जद(यू) गठबंधन की हार को स्वीकार कर लिया है. पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार का चुनाव भविष्य की राजनीति का भाग्य बदलने वाला है. 

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के 'आखिरी चुनाव' पर कसा तंज तो JDU ने दिया ये जवाब

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में हो रहा विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव है. पूर्णिया के धमदाहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. परसों मतदान है और यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.''

Advertisement
वीडियो: नीतीश कुमार के बयान पर आई सफाई, 'आखिरी चुनाव' का मतलब आखिरी जनसभा था

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article