ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के कारण महाराष्ट्र के बड़े शहरों में 5 जनवरी तक‍ नाइट कर्फ्यू

इसके साथ ही यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नाइट कर्फ्यू 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा. 
मुंबई:

ब्रिटेन में  कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन या टाइप (mutant coronavirus strain) के सामने आने के कारण संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों मे नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सोमवार से राज्य  महानगरपालिका क्षेत्रों में 14 दिनों तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ये नाइट कर्फ्यू आज 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगा. 

इसके साथ ही यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन या टाइप (mutant coronavirus strain) मिलने के बाद से पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रिटेन से ट्रैवल को कई देशों की ओर से बैन लगाए जाने के बाद भारत ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा में बताया कि भारत ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है.

UK में कोरोनावायरस के नए टाइप का स्ट्रेन (Coronavirus new strain) मिलने के बाद कोविड-19 की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रिटेन में लॉकडाउन और कई दूसरे देशों में ट्रैवल बैन का सिलसिला शुरू होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इस नए टाइप के खतरे को लेकर अलर्ट है.

स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को India Science Festival के दौरान मीडिया से वायरस के नए टाइप को लेकर उठे सवालों पर कहा कि 'सरकार हर बात के लिए पूरी तरह सजग है और जैसे पिछले 1 साल में आपने देखा कि सरकार ने जरूरत के अनुसार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए जो भी जरूरी था, वह सब किया. वो सारी चीजें सरकार देख रही है लेकिन अभी अगर आप मुझसे पूछें तो इतना पैनिक करने का कोई कारण नहीं है.'

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी के कारण 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48,746 हो गई. 

Advertisement
कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत में UK से आने वाली उड़ानें निलंबित

Featured Video Of The Day
US Presidential Election 2024: 7 Swing States के Results में Donald Trump आगे!