विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

2014 लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस घोषित कर सकती है पीएम पद का प्रत्याशी

2014 लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस घोषित कर सकती है पीएम पद का प्रत्याशी
नई दिल्ली:

2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जल्द ही राहुल गांधी के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली में बुलाई गई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस पर फैसला या ऐलान हो सकता है।

इसी साल 20 जनवरी को जयपुर में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने 17 जनवरी को बैठक बुलाए जाने की जानकारी तो दी, लेकिन इस बैठक के एजेंडा के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी, पीएम पद का उम्मीदवार, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, आम चुनाव 2014, Loksabha Election, Rahul Gandhi, PM Post Candidate, Prime Ministerial Candidate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com