Bihar Assembly Election Results 2020: सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार, रुझान पलटने के बाद उछला बाजार

Bihar Election Results 2020: दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा-जदयू की अगुवाई वाला एनडीए 127 सीटों पर आगे था. जबकि महागठबंधन 106 सीटों पर आगे था. भाजपा 74 और जदयू 47 सीटों पर आगे चल रही है. लोजपा दो और अन्य नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bihar Election Results 2020: शेयर बाजार कुछ दिनों से लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election Results 2020) में उतार-चढ़ाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. मंगलवार दोपहर भाजपा-जदयू की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार चुनाव के रुझानों में बहुमत के बाद सेंसेक्स ने 500 से ज्यादा अंकों की तेज उछाल लगाई और वह रिकॉर्ड 43 हजार अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी उछलकर 12,600 अंक पर
पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- Bihar Election Results : इन वजहों से इस बार देरी से आ सकते हैं चुनावी नतीजे

सुबह सेंसेक्स 42,860 अंक पर खुला था, लेकिन बिहार के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त के बाद यह कई बार नीचे आया. दोपहर 12 बजे एनडीए की बढ़त दिखने के बाद यह 43 हजार अंक को पार कर गया. दोपहर 1.50 बजे यह सर्वोच्च स्तर 43254 अंक तक पहुंच गया था.

दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा-जदयूकी अगुवाई वाला एनडीए 127 सीटों पर आगे था. जबकि महागठबंधन 106 सीटों पर आगे था. भाजपा 74 और जदयू 47 सीटों पर आगे चल रही है. लोजपा दो और अन्य नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आय़ोग का कहना है कि मतगणना रात तक जारी रह सकती है. ऐसे में नतीजे आने में देरी होगी.

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: SC ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला रद्द किया,17 लाख छात्रों को नहीं बदलने होंगे स्कूल
Topics mentioned in this article