John Wick-Chapter 4 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई कियानू रीव्स की फिल्म, कमाए इतने करोड़

हॉलीवुड फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने भारत में पहले ही दिन धमाल मचा दिया है. अभिनेता कियानू रीव्स की यह एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. जिसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई कियानू रीव्स की फिल्म
नई दिल्ली:

इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म जॉन विक की अब तक की तीनों फिल्मों को भारत में अच्छा-खासा प्यार मिला है. ऐसा ही कुछ फिल्म की चौथी किस्त के साथ भी देखने को मिल रहा है.

हॉलीवुड फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने भारत में पहले ही दिन धमाल मचा दिया है. अभिनेता कियानू रीव्स की यह एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. जिसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म जॉन विक की अब तक की तीनों फिल्मों को भारत में अच्छा-खासा प्यार मिला है. ऐसा ही कुछ फिल्म की चौथी किस्त के साथ भी देखने को मिल रहा है.

शुरुआती अनुमान की मानें तो फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. भारत में इस फिल्म को कुल 1448 स्क्रीनों पर रिलीज की गई है. पीवीआर पिक्चर्स के अनुसार, पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में 1 लाख से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं. फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 हिटमैन जॉन विक की कहानी को जारी रखती है क्योंकि वह खतरे और विश्वासघात की दुनिया को नेविगेट करता है और भारत में उत्साही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है.

आपको बता दें कि फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 इस शुक्रवार 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कियानू रीव्स की यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.  इस डेट पर फिल्म का क्लैश टॉप गन: मावेरिक के साथ होना था. लेकिन प्रोडक्शन का काम अधूरा होने के कारण फिल्म जॉन विक: चैप्टर 4 की रिलीज डेट को बढ़ाकर इस साल 24 मार्च किया गया था. खास बात यह है कि इस फिल्म को दुनियाभर की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban